हरियाणा के IPS यशपाल पूरण कुमार के सुसाइड केस में अब एक और बड़ा खुलासा! रोहतक साइबर सेल के asi संदीप लाठर ने खुद को सरकारी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले उन्होंने एक वीडियो मैसेज और तीन पेज का नोट छोड़ा, जिसमें ips पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार, जातिवाद और सिस्टम को हाईजैक करने के गंभीर आरोप लगाए। संदीप ने कहा कि पूरण कुमार ने ईमानदार अफसरों को हटाकर भ्रष्ट लोगों को तरजीह दी और गिरफ्तारी के डर से खुदकुशी की।