इसरो ने अपना नेविगेशन सैटेलाइट गुरुवार सुबह लॉन्च कर दिया. इस सैटेलाइट को पीएसएलवी सी 41 रॉकेट के जरिए सुबह चार बजकर चार बिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया IRNSS-1 आई, पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से निर्मित नेविगेशन सैटेलाइट है. यह सैटलाइट मैप तैयार करने, समय का बिल्कुल सही पता लगाने, नैविगेशन की पूरी जानकारी, समुद्री नैविगेशन के अलावा सैन्य क्षेत्र में भी सहायता करेगी. ख़ास बात ये है कि पहली बार निजी क्षेत्र के सहयोग से भारत ने कामयाबी की ये बड़ी छलांग लगाई है. इसरो के लिए ये उपग्रह बेंगलुरु की एक कंपनी 'अल्फ़ा डिज़ाइन टेक्नोलॉजी' ने तैयार किया.
(सौजन्य- डीडी न्यूज)