Surat Police Station में गूंजी किलकारी, लावारिस बच्ची का ऐसे हुआ Grand Namkaran, नाम रखा Hasti

  • 3:26
  • प्रकाशित: जनवरी 12, 2026

गुजरात के सूरत (Surat) से एक भावुक करने वाली खबर सामने आई है. डिंडोली पुलिस (Dindoli Police) ने तालाब किनारे मिली एक लावारिस नवजात बच्ची (Abandoned Newborn Baby) की जान बचाकर न सिर्फ इंसानियत (Humanity) की मिसाल पेश की, बल्कि थाने में ही उसका नामकरण संस्कार (Naming Ceremony) भी किया. कड़ाके की ठंड में मिली इस बच्ची का नाम पुलिस ने 'हस्ती' (Hasti) रखा है. पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत (Anupam Singh Gehlot) की मौजूदगी में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ छठी मनाई गई. देखिए कैसे खाकी वर्दी वालों ने एक अनाथ बच्ची को अपनाया और उसके भविष्य के लिए बैंक अकाउंट भी खुलवाया.