पाकिस्तान ने सोचा था कि फाइटर जेट भेजकर, ड्रोन से बम बरसाकर तालिबान को डरा देगा… लेकिन हुआ उलटा। अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक इलाके में पाकिस्तानी फौज ने जैसे ही हमला किया, तालिबान ने ऐसा पलटवार किया कि इस्लामाबाद की सेना घुटनों पर आ गई। सिर्फ आठ घंटे में हालात इतने बिगड़े कि पाकिस्तान को सीजफायर की भीख मांगनी पड़ी। तालिबान ने कब्ज़ा किए टैंकों पर अपना झंडा लहराया, पाक सैनिकों की वर्दियाँ और पैंट तक उतारकर अफगानिस्तान में प्रदर्शित कीं। यह न सिर्फ सैन्य हार थी, बल्कि पाकिस्तान की ‘इज़्ज़त’ का जनाज़ा भी था। अब 48 घंटे का युद्धविराम लागू है — लेकिन यह अमन नहीं, पाकिस्तान की शर्मिंदगी का प्रतीक है। जिस तालिबान को पाकिस्तान ने कभी पाला था, आज वही तालिबान उसे नंगा करके दुनिया के सामने खड़ा कर चुका है।