पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) की सीमा पर हाल के वर्षों की सबसे भीषण झड़पें हुई हैं। 11 अक्टूबर 2025 की रात दोनों देशों के बीच गोलीबारी, हवाई हमलों और चौकियों पर कब्जे की खबरों ने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया है। तालिबान (Taliban) का दावा है कि उन्होंने 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया और 25 चौकियों पर कब्जा कर लिया। वहीं पाकिस्तान (Pakistan) का कहना है कि उसने 200 से ज्यादा तालिबानी लड़ाकों को ढेर किया है। लेकिन बड़ा सवाल ये है — तालिबान के पास इतनी ताकत आई कहां से? ग्लोबल फायरपावर (Global Firepower Index 2025) की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान (Afghanistan) 118वें स्थान पर है, लेकिन तालिबान की गुरिल्ला रणनीति, स्थानीय भूगोल की समझ और संगठन क्षमता ने उसे एक घातक ताकत बना दिया है। इस वीडियो में हम जानेंगे —तालिबान (Taliban) की सेना की कुल ताकत कितनी है ? उनके पास कौन-कौन से हथियार हैं? पाकिस्तान (Pakistan) से तुलना में उनकी रणनीतिक बढ़त क्या है? और क्या तालिबान अब एक “संगठित सेना” बन चुका है?