महाराष्ट्र में कोरोना के मामले (Maharashtra Corona Virus Cases) रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. एक्टिव केसों (Maharashtra Corona Active Cases) की संख्या 4 अप्रैल तक 3 लाख के पार जा सकती है. महाराष्ट्र में कंपनियां लोगों से कह रही हैं कि पहले टीका लगवाओ और फिर काम पर आओ. बिना टीका कोई काम नहीं दे रहा है. धारावी में जनवरी के मुकाबले मार्च में कोरोना के केस 100 फीसदी बढ़े हैं. लोगों का काम न छिन जाए, इसलिए बीएमसी ने 6.5 लाख की आबादी वाले धारावी में विशेष वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं, ताकि यहां 100 फीसदी टीकाकरण जल्द से जल्द संभव हो सके.