कोरोना के मामले में महाराष्ट्र ने अपने पुराने तमाम रिटकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक ही दिन में राज्य में 63,294 नए मरीज मिले हैं, और 349 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मुंबई में 24 घंटे में 9989 नए केस आए हैं, और सिर्फ 1 दिन में 58 लोगों की मौत हुई है. एक दिन पहले शनिवार को राज्य में 55,411 मामले आए थे जबकि 309 लोगों की जान गई थी. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 34,07,245 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 57,987 हो गई. अगर पूरे देश की बात करें भारत में रविवार को 1.5 लाख से ज्यादा नए कोविड-19 मामले सामने आए. एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,52,879 नए मामले दर्ज किए गए हैं.