महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू (Maharashtra Night Curfew) लगाने का फैसला किया गया है. रात 8 बजे के बाद मॉल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद किए जाएंगे. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 37 हजार से मामले मिले हैं. जबकि मुंबई में यह संख्या 5500 से ज्यादा पाई गई है. महाराष्ट्र के बीड, अमरावती, पुणे, नांदेड जैसे जिलों में भी कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला है.