मध्य प्रदेश में मंडियों में खुले में रखा 67,000 टन धान बारिश के चलते भीग गया है. इस धान के मालिक किसानों को तब तक इसका भुगतान नहीं मिलेगा जब तक यह सरकारी गोदामों में नहीं पहुंच जाता. धान बेचकर किसान अब सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे हैं. देखें वीडियो