सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल को लेकर NCB ने 6 और लोगों को गिरफ्तार किया है. मुंबई और गोवा में छापेमारी के बाद यह गिरफ्तारियां की गई हैं. अरेस्ट किए गए लोगों पर ड्रग्स सप्लाई का आरोप है. तीन लोगों की गिरफ्तारी मुंबई से की गई. आरोपियों के पास से 500 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया. बता दें कि इस मामले में सुशांत की एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पहले से ही जेल में बंद हैं.