वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यह लगातार चौथा दिन था जब निर्मला सीतारमण ने राहत पैकेज को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वायुक्षेत्र को लेकर ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि भारत में वायुक्षेत्र की पाबंदी को सरल और सुगम बनाने के लिए हम एयरफोर्स के साथ समन्वय करेंगे. फ्यूल की बचत होगी और पर्यावरण को नुकसान भी कम होगा. वित्त मंत्री ने कहा कि यात्री उड़ानों के लिए भारतीय वायु मार्गों पर लगी पाबंदियों में ढील दी जायेगी, विमानन क्षेत्र को एक साल में एक हजार करोड़ रुपये के लाभ दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 6 और हवाई अड्डों की तीसरे दौर में नीलामी होगी. वित्त मंत्री ने कहा कि पीपीपी मॉडल से 6 हवाई अड्डों को विकसित किया जाएगा.