महाराष्ट्र हर साल सूखे की मार झेलता है और यहां सबसे ज्यादा किसान सुसाइड करते हैं. एक बार फिर महाराष्ट्र सूखे की चपेट में आता दिख रहा है. जलाशयों में तेजी से पानी कम हो रहा है जिससे जल आयोग भी परेशान है. 5 राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है क्योंकि वहां सूखे का खतरा है. महाराष्ट्र के 17 जलाशयों में से 5 में पानी प्रयोग करने के लायक नहीं बचा है.