केंद्रीय जल आयोग के अध्यक्ष कुशविंदर वोहरा ने एनडीटीवी को बताया कि हमने पहली बार आम लोगों को बाढ़ के खतरे से जुड़ी जानकारी real-time basis पर मुहैया कराने के लिए एक FloodWatch App लॉन्च किया है. यह ऐप हमारे 338 Flood Forecast Stations से लिंक्ड है. GPS की मदद से आम लोगों को उनके इलाके में बाढ़ के किसी भी खतरे के बारे में जरूरी जानकारी App की मदद से मिल सकेगी. केंद्र और राज्य सरकारों की एजेंसियां और अधिकारी भी इस ऐप की मदद से नदियों में पानी के जलस्तर और बाढ़ के खतरे के बारे में जानकारी एक्सेस कर सकते हैं.