नेशनल रिपोर्टर : पीएनबी घोटाला मामले में 5 और लोग हुए गिरफ्तार

  • 18:45
  • प्रकाशित: फ़रवरी 20, 2018
पंजाब नेश्नल बैंक के 11 हज़ार कोरड़ के घोटाले में आज भी रेड और छापों का सिलसिला जारी रहा. इस मामले में अब 5 और लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है. नीरव मोदी फायर स्टार कंपनी के प्रेसिडेंट हैं. फाइनेंन्स के विपुल अंबानी और कंपनी के दो और कर्मचारी के साथ साथ नक्षत्र ग्रुप के सीएफओ कपिल खंडेलवाल और गितांजली ग्रुप के नितिन शाही को गिरफ्तार किया गया है. गितांजली ग्रुप के मालिक और नीरव मोदी के मामा मेहुल चौकसी भी नीरव मोदी के साथ फरार हैं.

संबंधित वीडियो