देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की कमी पर सख्त निर्देश दिए हैं. हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को एक ऑक्सीजन प्लांट को टेक ओवर करने को कहा है. कोर्ट ने कहा है कि ऑक्सीजन सप्लायर तुरंत अस्पतालों को गैस भेजें. एक आदमी भी मरेगा तो लटका देंगे. वहीं, मेरठ में ऑक्सीजन की कमी से 7 परिजनों की मौत हो गई. इससे पहले यूपी सरकार ने दावा किया था कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. उधर, महाराष्ट्र में मुफ्त में कोरोना वैक्सीन को लेकर सियासत मचा है