चारों तरफ गर्मी बेइंतहा और अचानक से बढ़ी है. महाराष्ट्र में नवी मुंबई में आयोजित महाराष्ट्र भूषण समारोह के दौरान कल बहुत ही कड़ी धूप में बैठे हुए बारह लोगों की हीट स्ट्रोक की वजह से मौत हो गई और सौ से ज्यादा लोग इसमें गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. क्या ये करना सही था? चौंकाने वाली बात यह है कि भीषण गर्मी के बीच इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए बहुत बड़ी संख्या में लोग खुले में बैठे हुए थे. उनके लिए धूप से बचने के लिए किसी भी तरह का इंतजाम नहीं किया गया था और ऐसे में भीषण गर्मी ने बारह लोगों की जान ली है. देखें पूरी खबर...