तालिबान को लेकर पूरी दुनिया में खलबली है. ऐसे में भारत की चिंताएं भी बढ़ रही है. लेकिन भारत के मसले भी कम नहीं हैं. हमारा रोजी-रोटी और रसोईगैस का मसला है, वो भी गंभीर होता जा रहा है. क्योंकि आम आदमी पर महंगे सिलिंडर की मार फिर से पड़ गई है. पहले तो ऐसा होता था कि तेल कंपनियां बीच में महीने की शुरुआत में तेल की कीमतों के साथ रसोईगैस की कीमतें भी बढ़ा देती थी. लेकिन अब तो महीने के बीच में भी उन्होंने कीमतें बढ़ाना शुरू कर दिया है.