NDTV Khabar

5 की बात: इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के 4 दिन...हमास के पूरी तरह खात्मे की तैयारी

 Share

इजरायली सेना (Israel Army) और फिलिस्तीनी संगठन हमास (Hamas) के बीच चार दिनों से संघर्ष(Israel Palestine Conflict) जारी है. हमलों के बीच मरनेवालों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है. इज़रायली सेना का कहना है कि गाजा पट्टी (Gaza Border)के आसपास हमास के 1500 लड़ाकों के शव मिले हैं. वहीं, 7 अक्टूबर से शुरू हुए संघर्ष में अब तक कुल 1587 लोगों की मौत हो गई है. इजरायल में 900 लोग मारे गए हैं, जबकि 2300 लोग घायल हैं. इजरायल में हमास से लड़ने के लिए 1973 के बाद पहली बार यूनिटी गवर्नमेंट बनेगी. पीएम नेतन्याहू ने इसका ऐलान किया है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com