सड़क नियम तोड़ने पर अब 10 गुना जुर्माना लगेगा. रविवार, 1 सितंबर से मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू हो गया है. इस एक्ट में जुर्माने में भारी इज़ाफ़ा किया गया है. जुर्माने के पहले दिन दिल्ली में 3900 चालान भी काटे गए. दूसरी ओर देश की गिरते आर्थिक विकास दर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारत में बहुत तेज गति से बढ़ने की क्षमता है लेकिन मोदी सरकार के कुप्रबंधन की वजह से ये मंदी आई है. उधर राजस्थान के अलवर जिले में एक अध्यापक शनिवार को अपनी सेवानिवृत्ति के बाद हेलीकॉप्टर से घर पहुंचे. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सौराई में व्याख्याता रमेश चंद मीणा ने गांव मलावली (लक्ष्मणगढ़) जाने के लिए हेलीकॉप्टर बुक करवाया था. स्कूल से विदाई के बाद वह अपनी पत्नी सोमती मीणा व पोते अजय के साथ हेलीकॉप्टर से अपने गांव पहुंचे.