अल्मोड़ा (Almora Bus Accident) में मार्चुला के नीचे बहने वाली रामगंगा नदी घाटी सोमवार सुबह चीखों से गूंज उठी. महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग. हर तरफ चीख पुकार. दीवाली की खुशियां दो दिन बाद ही मातम में बदल गईं. त्योहार मनाकर महानगरों की ओर लौट रहे 42 अभागे यात्रियों को लेकर पौड़ी से निकली बस मार्चुला में गहरी खाई में समा गई. यह हादसा इतना खौफनाक था कि जिसने देखा, वह दहल गया. बस सड़क से उछलकर सीधे चट्टान से टकराई और फिर लुढ़कते हुए रामगंगा नदी तक पहुंच गई. चट्टान के टकराने के बस के परखच्चे उड़ गए. कई यात्रियों बस से छिटकर इधर-उधर झाड़ियों में गिर गए. कुछ बस के साथ नीचे नदी में गिर गए. हादसे में मौके पर ही 22 लोग की मौत हो गई. कुछ घायलों ने अस्पताल में भी दम तोड़ दिया. अब तक इस हादसे में 36 लोगों की मौत चुकी है.