रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने प्रवासियों की ट्रेन में मौत पर कहा कि दुख है, संवेदना है, अफसोस है. पर बिना सटीक आंकड़ों के नंबर हम नहीं फिलहाल बता सकते. उन्होंने कहा कि 3,840 ट्रेनों में से 4 ट्रेन हैं जिसने 72 घंटे से ज़्यादा का वक़्त लिया और ये भी 4 दिन से ज़्यादा वक़्त. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 3,840 में से 1.8% ट्रेन यानी 71 ट्रेन ही डाइवर्ट की गईं. बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि 3 दिन से ज़्यादा वक़्त सिर्फ 4 ट्रेनों ने लिया. साथ ही पिछले हफ्ते 20 लाख मुसाफिरों को घर पहुंचाया गया यानी हर दिन 3 लाख प्रवासी घर पहुंचाए गए.