बेंगलुरु में विपक्षी दलों की जो बैठक 17 -18 जुलाई को होने जा रही है, उसमें शामिल दलों की संख्या 24 हो गई है. पटना में हुए विपक्षी दलों की बैठक 15 दल इकट्ठा हुए थे. बेंगलुरु की बैठक में आरएलडी के जयंत चौधरी भी शामिल होगें, जो पिछली बैठक में नहीं थे. इस बार की बैठक में भी आम आदमी पार्टी शामिल होगी. बेंगलुरु की बैठक में कम से कम 3 working group बनाए जाएंगे. विपक्षी दलों की बेंगलुरु बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गई है कि एनसीपी(NCP) में टूट के बाद पहली बार शरद पवार इसमें शामिल होगें और ममता बनर्जी बंगाल में स्थानीय चुनावों में कांग्रेस और वामदलों के खिलाफ लड़ कर उन्हीं नेताओं के बीच बैठेगीं. इस बैठक में विपक्षी नेता अपने फ्रंट के नाम और संयोजक चुनने पर बात करेंगे.