Top 10 National Headlines Of The Day: Delhi Assembly Elections - दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी आज दिल्ली में 'महिला अदालत' लगाएगी. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) 'महिला अदालत' में शामिल होंगे. Amit Shah Bastar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि, मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा. उन्होंने नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की. साथ ही चेतावनी दी कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें सुरक्षा बलों की कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. Weather Update: दिल्ली एनसीआर (Delhi Cold Wave) समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है. दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है.