Rahul Gandhi Tejashwi Yadav Meeting: एक तरफ वक्फ पर माहौल गरमाया हुआ है तो दूसरी तरफ बिहार में विपक्ष के महागठबंधन भी सुर्खियां बटोर रहा है। मंगलवार को दिल्ली वाली बैठक के बाद आज पटना में आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टियों की बैठक हुई। इस बैठक में तमाम मुद्दों पर बात हुई लेकिन ये तय नहीं हुआ कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा तेजस्वी यादव होंगे। सवाल है कि तेजस्वी के नाम पर अड़ंगा क्या कांग्रेस ही लगा रही है। महागठबंधन की राजनीति की इनसाइड स्टोरी समझने के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट।