Jammu Road Accident: जम्मू के अखनूर में गुरुवार को एक बस के खाई में गिर जाने से 21 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक अन्य घायल हो गए. बस में 50 यात्री सवार थे. यात्रियों में से अधिकतर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के कुरुक्षेत्र के तीर्थयात्री (Pilgrims) थे. वे रियासी जिले के प्रसिद्ध शिव खोड़ी मंदिर जा रहे थे.