बाल अधिकारों के संरक्षण से जुड़े राष्ट्रीय आयोग एनसीपीसीआर के आंकड़ों के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में उत्तर प्रदेश के 200 बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया. और करीब 1800 बच्चे ऐसे हैं जिनकी माता या पिता की मृत्यु कोविड से हुई. इन बच्चों के लिए भले ही केंद्र या राज्य सरकार ने कई योजनाओं का ऐलान किया है लेकिन क्या सरकारी लालफीताशाही इन बच्चों तक योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचने देगी?