बर्फबारी में फंसे 2 जर्मन सैलानियों का रेस्क्यू

  • 3:40
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2018
भारी बर्फ़बारी की वजह से लेह के पिंगडोंग ला इलाक़े में दो जर्मन ट्रैकर फंस गए थे. इन दोनों के फंसे होने की सूचना शाम को मिली जब मौसम ख़राब था. इसलिए वायुसेना ने अगले दिन सुबह अभियान शुरू किया और हेलिकॉप्टर के ज़रिए दोनों सैलानियों को निकाला गया. जर्मन सैलानी रिंगडम से डिबलिंग तक ट्रैकिंग के लिए निकले थे.

संबंधित वीडियो