देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 70 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं, करीब 2300 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र सरकार ने जेलों में बंद 35 हजार कैदियों में से 17 हजार को पेरोल पर छोड़ने का फैसला लिया है. बता दें कि अंडर ट्रायल 5000 कैदी पहले ही छोड़े जा चुके हैं. इनमें से 3000 ऐसे हैं जिनको 7 साल की सजा हुई है, वहीं, 5000 ऐसे हैं जिन्हें 7 साल से ज्यादा की सजा हुई है.