3 दिन में Plane में Bomb की 17 अफवाहें, June से अब तक Train पलटाने की 25 साज़िशें, इसके पीछे कौन?

  • 51:06
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2024

 

Flight Bomb Threat: हम भागदौड़ भरे ऐसे दौर में जी रहे हैं जहां एक एक मिनट कीमती है... लिहाज़ा समय की पाबंदी बहुत ज़रूरी है... ऐसे में अगर कुछ ऐसी घटनाएं आए दिन होने लगें जहां समय भी ख़राब और संसाधन भी तो चिंता की बात है... हम ये बात इसलिए कर रहे हैं कि पिछले कुछ अर्से में आए दिन विमानों में बम रखे होने की धमकी मिल रही है तो ट्रेनों की पटरियों पर कुछ ऐसी चीज़ें मिल जा रही हैं जिनकी वजह से कोई ट्रेन हादसा हो जाता है... ये सभी घटनाएं पूरी व्यवस्था के लिए चुनौती बन रही हैं...

संबंधित वीडियो