अमूमन आम इंसान पुलिस से बचता है ... पुलिस को सूचना देने से डरता है... उसे लगता है जानकारी देकर वो फंस जाएगा ... लेकिन ये डर क्या खुफिया एजेंसी को भी लगता है ... रायपुर पुलिस की कार्रवाई देखकर ऐसा लग सकता है ... दरअसल रायपुर पुलिस ने 14 नवंबर को नागपुर कोलकाता फ्लाइट में बम की सूचना देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है ... उसके वकील का कहना है कि गिरफ्तार शख्स IB अधिकारी है, वहीं पुलिस को लगता है उसके केस में कुछ गलत नहीं है ...