Bomb Threat: विमानों को बम से उड़ाने की धमकी पिछले एक हफ्ते में करीब 70 बार ये धमकियां मिल चुकी हैं. यात्री परेशान, एयरलाइंस का करोड़ों का नुकसान और जांच एजेंसियों की नाक में दम हो चुका है. एअर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो, लगभग हर कंपनी की फ्लाइट्स को ऐसी धमकियां दी जा रही हैं. शनिवार को 30 फ्लाइट्स में धमकी होने की खबर आई. इस बीच सभी एयरलाइंस कंपनियों के CEO को दिल्ली तलब किया गया. BCAS यानि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के साथ बैठक हुई. DGCA और BCAS बहुत जल्दी सुरक्षा पर नई गाइडलाइन जारी कर सकते हैं बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया प्राइवेट एयरपोर्ट के सीईओ और सीआईएसएफ के DG भी मौजूद रहे.