विमानों को बम से उड़ाने की धमकी (Flight Bomb Threat) देने का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला विस्तारा एयरलाइन का है, जिसके एक विमान में बम होने की धमकी मिली. इसके बाद विमान को जयपुर एयरपोर्ट की ओर भेजा गया है, जहां विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जाएगी. जानकारी के अनुसार दिल्ली से हैदराबाद (DEL-HYD) की उड़ान UK829 को जयपुर की ओर मोड़ दिया गया है. विस्तारा एयरलाइन ने ट्वीट कर धमकी की जानकारी दी और लिखा दिल्ली से हैदराबाद (DEL-HYD) जाने वाली फ्लाइट UK829 को जयपुर (JAI) की ओर मोड़ दिया गया है और इसके 08.30 बजे जयपुर पहुंचने की उम्मीद है.