तेलंगाना की बात करते हैं तो जहां सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहरों में से हैदराबाद है. यहां 162 लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. राज्य सरकार ने 12 इलाकों को कंटेंमेंट जोन घोषित किया है. कंटेंमेंट जोन क्या है और इसके क्या मायने है, यह जानने के लिए तेलंगाना के मल्लेपली कोरोना हॉटस्पॉट से हमारे सहयोगी उमा सुधीर की ग्राउंड रिपोर्ट.