गुजरात : राजकोट में सड़क हादसा, 14 की मौत जिनमें से सात एक ही परिवार के

  • 1:33
  • प्रकाशित: नवम्बर 05, 2016
गुजरात के राजकोट के बगोदरा में सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है जिनमें 7 लोग एक ही परिवार के हैं. राजकोट ज़िले के सोखडा गांव से कई लोग पिक अप वैन में बैठकर पावागढ़ दर्शन करने गए थे. जब वापस लौट रहे थे उसी वक्त बीती यह हादसा हुआ. सभी मृतक एक ही गांव के है.

संबंधित वीडियो