असम में बाढ़ की चुनौती बरकरार, अब तक 126 की मौत

असम में बाढ़ की वजह से काफी हाहाकार मचा है. कई इलाकों में तो इतना पानी भरा है कि रेस्क्यू तक मुश्किल हो गया. लेकिन अब धीरे-धीरे बाढ़ के पानी में कुछ कमी ई है. मगर लोगों की परेशानियां अभी भी जस की तस है. असम में बाढ़ ने कैसा कहर बरपाया इसका अंदाजा इससे लगा लीजिए कि अब तक राज्य में 126 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां देखिए अक्षय डोंगरे की रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो