आगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आगरा डिवीज़न के बल्लभगढ़ स्टेशन पर मालगाड़ी धीमी गति से आ रही थी. यह ट्रेन बल्लभगढ़ स्टेशन से चली थी कि तभी पायलट दीवान सिंह और अतुल आनंद ने देखा कि एक 12-13 साल के बच्चे ने 2 साल के एक बच्चे को चलती मालगाड़ी के आगे फेक दिया. पायलट ने ब्रेक लगाया लेकिन इंजन आगे निकल गया पर बच्चा बच गया. फिर पायलट ने बच्चे को बाहर निकाला पीछे से उसकी मां आ रही थी जिसे बच्चा सौंपा. जिस बच्चे ने उसे फेंका था उसे लोकल पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामला 21 सितंबर को दो बजे के आस-पास की है.