हम भारत के लोग : मुंबई के पास पालघर में चलती ट्रेन में शूटआउट, 4 लोगों की हत्या

  • 18:54
  • प्रकाशित: जुलाई 31, 2023
मुंबई के पास पालघर में चलती ट्रेन में शूटआउट हुआ. एक वर्दीधारी ने सरेआम चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी. इनमें उसका एक सीनियर भी था. आज जो जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में हुआ वो शायद पहली बार हुआ. दरअसल, Jaipur से Mumbai जा रही रेलगाड़ी में सुबह सुबद साढे़ 5 बजे के आसपास की वारदात है. जब 23 कोच वाली इस रेल में एक नहीं तीन-तीन डिब्बे गोलियों की आवाज़ से गूंज गये.