कोरोना से उबरे 10 में से 1 में भूलने की समस्या, स्टडी आई सामने

  • 15:23
  • प्रकाशित: सितम्बर 28, 2021
NDTV के खास शो, अफवाह बनाम हकीकत में कोरोना से जुड़ी सही जानकारी दी जाती है. वहीं आपको बता दें, कोविड-19 के कई जो लंबे वक्त तक रहने वाले असर हैं, उनमें से एक असर हमारी केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (central nervous system) में या हमारे दिमाग के कुछ ऐसे हिस्सों में पड़ता है. जिसकी वजह से याददाश्त की दिक्कतें होती है.

संबंधित वीडियो