AI Co-Scientist ने वो कर दिखाया है जो वैज्ञानिक काफी लंबे समय से करना चाह रहे थे. AI ने सुपरबग का तोड़ निकाल लिया है. इस जटिल समस्या की तह तक पहुंचने में माइक्रो बायोलॉजिस्ट को दशक भर से ज़्यादा लग गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल के इस्तेमाल से उसका हल दो ही दिन के अंदर निकल गया.