लगातार हो रहे रेल हादसों के मद्देनजर संसद की स्थायी समिति ने रेलवे बोर्ड के बड़े अफसरों को तलब किया. एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड के अफसरों ने माना कि भारतीय रेल में 1.31 लाख पद खाली पड़े हैं. रेलवे में 1.31 लाख पद खाली पड़े हैं. इनमें करीब 60,000 गैंगमेन के पद हैं, जिन्हें रेल लाइनों की निगरानी करनी होती है.