आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 40वां मुकाबला बीते कल सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात की टीम को पांच विकेट से विजयश्री मिली. वानखेड़े में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरएच की टीम ने जीटी के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर आखिरी गेंद पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए विकेटकीपर खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा ने सर्वाधिक 68 रनों का योगदान दिया. इसके पश्चात् निचले क्रम में राहुल तेवतिया (40*) और उपकप्तान राशिद खान (31*) ने और कोई क्षति नही देते हुए टीम को जीत दिला दी. एसआरच के युवा सनसनी तेज गेंदबाज उमरान मलिक बीते कल जबरदस्त फॉर्म में नजर आए. उन्होंने अपनी टीम के लिए चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 25 रन खर्च सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. उम्दा गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.