Maharashtra Elections में जीत के बाद Girish Mahajan का Uddhav Thackeray पर वार, सुनिए क्या बोले

  • 6:17
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2024

Maharashtra Election Results 2024: Ndtv से बातचीत मे गिरीश महाजन ने कहा की वो मिलने आये थे, भेट की, महायुति की जीत इतनी भव्य होगी किसीने नही सोची थी, उन्होंने ने भी नही सोचा था। उद्धव ठाकरे जब मुख्यमंत्री थे तब अपने घर से बाहर भी नही निकले। लोगो ने दोनों गठबंधन के ढाई ढाई साल के काम देखे, फिर निर्णय लिया। वो चाहेंगे मुख्यमंत्री बीजेपी का हो, क्युकी बीजेपी के ज्यादा विधायक चुन कर आए है। कल शायद शपथग्रहण ना हो, लेकिन परसो मुंकिन हो सकता है।

संबंधित वीडियो