Digital India में इंसाफ आसान या चुनौती? NDTV INDIA संवाद में Expert Apar Gupta की राय

  • 37:23
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2024

NDTV Samvaad 2024: संविधान@75 के ‘NDTV INDIA संवाद' में इंटरनेट फ्रीडम के सह-संस्थापक और अधिवक्ता अपार गुप्ता ने कहा कि जिला अदालतों से लेकर सुप्रीम कोर्ट में डिजिटल व्यवस्था लागू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट में तो अब ज्यादातर वकील फाइलें कम और आईपैड लिए ज्यादा दिख रहे हैं. न्यायपालिका में डिजिटल फाइलिंग की व्यवस्था तो हो ही गई है, वकील अब वर्चुअल भी उपस्थित हो सकते हैं और ये ज्यादातर हाईकोर्ट में भी है और दिल्ली के तो जिला अदालतों में भी है.मगर अगर देश के ग्रामीण जिलों में जाएं तो वहां की तस्वीर अलग है. कई जगह तो अदालतों में बिजली तक कट जाती है.हालांकि, ये मानना पड़ेगा कि धीरे-धीरे ही सही इसमें बहुत काम हो रहा है. हर राज्य अपने हिसाब से इस पर काम कर रहे हैं. 

संबंधित वीडियो