Divyansh Saxena Journey: Cricket का जॉन जॉनी जनार्दन, बड़े मौके का इंतजार

  • 8:28
  • प्रकाशित: नवम्बर 15, 2024

IPL के मेगा ऑक्शन से पहले दोनों हाथों से स्पिन गेंदबाज़ी और बांये हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज Divyansh Saxena को लेकर कई एक्सपर्ट्स को बड़ी उम्मीद. अंडर-19 वर्ल्ड कप के स्टार और Yashasvi_Jaiswal के साथी  खिलाड़ी दिव्यांश के भी कोच Jwala Singh ही हैं. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि दिव्यांश की अलग क्वालिटी उन्हें एक धारदार हथियार बनाती है. किसी भी विपक्षी टीम के लिए अहम वक्त पर वो ख़तरनाक हथियार साबित हो सकते हैं.  

संबंधित वीडियो