रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हाल ही में पंजाब और राजस्थान पर दमदार जीत दर्ज की. ख़ास बात ये रही कि इन दोनों ही मैचों में आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली करते हुए नज़र आए. क्योंकि रेगुलर कप्तान फाफ डु प्लेसिस अनफिट होने के चलते फिलहाल खेल नहीं रहे हैं. खिलाड़ी भी विराट की कप्तानी में खूब एंजॉय करते दिखे. लेकिन इसी बीच किंग कोहली समेत पूरी RCB टीम पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के चलते जुर्माना लगाया है. विराट पर 24 लाख तो वहीं टीम के बाकी खिलाड़ियों (सब्सिट्यूट खिलाड़ियों को मिलाकर) पर 6 लाख का जुर्माना लगा है.
और आपको बताते चलें कि RCB पर ये जुर्माना राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में स्लो ओवर रेट के चलते लगा है. बैंगलोर की तरफ से इस सीजन में ऐसा दूसरी बार हुआ इसलिए कप्तान समेत पूरी टीम को फाइन किया गया है.