Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत के पीछे 'माझी लाडकी बहीण योजना' का रोह अहम रहा है. महाराष्ट्र की 'मुख्यमंत्री- माझी लाडकी बहीण योजना में लाभार्थियों को 1500 रुपये दिए जाने हैं. महायुति ने ऐलान किया है कि अगर वो सत्ता में लौटी तो 1500 रुपये की रकम बढ़ा कर 2100 रुपये कर दी जाएगी. इस योजना से सरकार की तिजोरी पर 46000 करोड़ रूपये का बोझ आयेगा. ऐसे में सरकार के सामने इस योजना को जारी रखने के लिए आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.