चलती कार से बाहर झूलते हुए लड़की ने बनाया वीडियो, पुलिस ने काटा 1500 रुपये का चालान

केदारनाथ धाम की धार्मिक यात्रा के लिए कुछ शरारती किस्‍म के लोग भी पहुंच रहे हैं, जो दूसरों लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते दिख रहे हैं. पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी सड़कों पर स्‍टंट करती हुई नजर आ रही हैं. उत्‍तराखंड पुलिस इन शरारती तत्‍वों से सख्‍ती से निपट रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्टंटबाजी करना युवती को पड़ा भारी
रुद्रप्रयाग:

चलती कार की खिड़की से बाहर झूलती हुई लड़की... हाथ में मोबाइल लेकर बना रही वीडियो... उत्‍तराखंड की सड़कों पर इन दिनों ऐसे स्‍टंटबाजों की बाढ़-सी आई हुई है. ये लोग वीडियो बनाने के चक्‍कर में अपने साथ-साथ दूसरों की भी जान जोखिम में डाल रहे हैं. चलती कार की खिड़की से बाहर झूलना वो भी, पहाड़ी क्षेत्र में कितना खतरनाक हो सकती है, इसका अंदाजा लगाया जा रहा है. हाथ की पकड़ जरा-सी छूटी और सीधा गहरी में गिरने का खतरा ऐसे में हर पल लगा रहता है. ऐसे लोगों पर उत्‍तराखंड सरकार अब सख्‍त नजर आ रही है.    
   
केदारनाथ धाम की धार्मिक यात्रा के लिए कुछ शरारती किस्‍म के लोग भी पहुंच रहे हैं, जो दूसरों लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते दिख रहे हैं. पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी सड़कों पर स्‍टंट करती हुई नजर आ रही हैं. उत्‍तराखंड पुलिस इन शरारती तत्‍वों से सख्‍ती से निपट रही है. पुलिस ने बताया कि केदारनाथ धाम की यात्रा में आ रहे श्रद्धालु स्टंटबाजी कर रहे हैं. ऐसा करके वह खुद के साथ-साथ दूसरों के लिए भी खतरा बन रहे हैं. लोगों से अपील है कि ऐसा न करें.  

उत्‍तराखंड पुलिस ने बताया, 'खासकर हरियाणा के यात्री उत्‍तराखंड की स्टंटबाजी करते दिख रहे हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हम भी तेजी के साथ कार्यवाही कर रही है.' ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है, जिसमें चलती कार में बाहर लटककर स्टंटबाजी करना युवती को भारी पड़ गया. वीडियो में लड़की चलती कार की ख‍िड़की से बाहर निकली हुई है और उसके हाथ में मोबाइल फोन है. यह लड़की चलती कार में वीडियो बना रही है. पुलिस ने युवती के खिलाफ उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि उत्‍तराखंड पुलिस ने इस कार का 1500 रुपये का चालान काटा है.

Featured Video Of The Day
Usha Silai School: जानिए कैसे उषा सिलाई स्कूल महिलाओं को नई उड़ान दे रहा है? | Kushalta Ke Kadam
Topics mentioned in this article