सिर्फ 19 सेकेंड में लुटी बुजुर्ग महिला की चेन, बाइकर्स फरार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

उत्‍तराखंड के रुड़की में दिन-दहाड़े हुई लूट की एक घटना से आम नागरिकों में दहशत फैल गई है. इस घटना में बाइकर्स ने एक बुजुर्ग महिला की चेन लूट ली और भाग गए. अब तक पुलिस इनकी तलाश नहीं कर पाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

उत्‍तराखंड के रुड़की में चेन स्‍नैचिंग की एक घटना सामने आई है. सिविल लाइंस कोतवाली इलाके में पंचायती धर्मशाला के पास हुई इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा. इसमें नजर आ रहा है कि कैसे दो बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटने की घटना को अंजाम दिया है. वीडियो देखकर लगता है कि लुटेरे काफी समय से महिला का पीछा कर रहे थे.  

मंदिर के बाहर हुई घटना 

यह घटना जैन मंदिर के बाहर हुई जिसमें मंजू जैन नामक महिला अपने पति के साथ स्कूटी से मंदिर पहुंची थीं. उनके पति स्‍कूटी रोकते हैं और मंजू उतर कर मंदिर की तरफ बढ़ती हैं. इसी समय लुटेरे बाइक से उनके पीछे रुकते हैं और जैसे ही मंजू मंदिर के अंदर दाखिल होने को होती हैं, लुटेर बाइक रोककर महिला की तरफ बढ़ते हैं. फिर अचानक से उनकी चेन पर झपट्टा मारते हैं. 

लाखों की थी चेन 

जिस युवक ने बाइक से उतरकर महिला की चेन पर झपट्टा मारा था, वह तुरंत ही अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर भाग गया. पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लुटेरों ने मास्‍क पहने हुए थे. पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश की लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइकसवार बदमाशों की तलाश में जुटी है. वहीं दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कप मच गया. बताया जा रहा है कि जो चेन लूटी गई है, उसकी कीमत लाखों में थी. 

Featured Video Of The Day
Breaking News: Kanpur के बाद अब Ayodhya में बड़ा धमाका | Kanpur Blast News | UP | CM Yogi
Topics mentioned in this article