'पहले टक्‍कर मारी, फिर...' रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा, युवती की मौत

रुड़की में हुआ हादसा इतना भीषण था कि युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उत्‍तराखंड के रुड़की में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवती की मौत
रुड़की:

उत्‍तराखंड के रुड़की में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवती की मौत हो गई. सड़क पार करते समय युवती कार के अगले पहिए के नीचे आ गई. ये पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई. वीडियो में देखकर ऐसा लगा ही नहीं रहा था कि एक्‍सीडेंट हो सकता है, क्‍योंकि कार की स्‍पीड बहुत कम थी. लेकिन अगले ही पल युवती गिरी और कार का अगला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया.  

ये सड़क हादसा रुड़की कोतवाली इलाके में हुआ, कार की चपेट में आकर युवती की मौके पर ही मौत हो गई. शहर के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में अपने ऑफिस जा रही युवती को कार ने टक्कर मार दी और फिर कार का अगला पहिया उस पर चढ़ गया. हादसा इतना भीषण था कि युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मृतका की शिनाख्त की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है.

Featured Video Of The Day
Manikarnika Ghat की AI तस्वीर वायरल, NDTV की Ground Report से समझिए तोड़फोड़ की असली कहानी का सच