उत्तरकाशी : सावनी में देर रात आग की चपेट में आने से कई मकान जलकर खाक, बुजुर्ग महिला की भी मौत

राजस्व विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, पशुपालन विभाग और वन विभाग मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुटी रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं
देहरादून:

उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi) में मोरी तहसील के सावनी गांव में देर रात आग (Fire) के तांडव से कई मकान चपेट में आकर पूरी तरह खाक हो गए. जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत की खबर आ रही है. राजस्व विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, पशुपालन विभाग और वन विभाग मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुटी रही.

किस वजह से लगी आग

गांव में कुल 9 मकान पूर्ण रूप से जल चुके हैं. जिसमे लगभग 15-16 परिवार निवास करते थे. इसके अतिरिक्त 2 मकानों को आग से बचाने हेतु पूर्ण रूप से तोड़ा गया है और 3 मकानों को आंशिक रूप से तोड़ा गया है. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. बताया जा रहा है कि किताब सिंह के घर में पूजा का दीया जल रहा था जिससे आग लगना बताया जा रहा है.

22-25 परिवार प्रभावित

इस पूरे घटनाक्रम में लगभग 22-25 परिवार प्रभावित हुए हैं, जिनको रहने के लिए टैंट की तत्काल व्यवस्था की गई. राशन हेतु खाद्य विभाग को निर्देशित कर दिया गया है, गांववालों द्वारा एक बुजुर्ग महिला को लापता बताया जा रहा है जिसे खोजबीन के बाद मृत पाया गया. 

कुल्लू में जलकर खाक हो गए थे घर

इस महीने की शुरुआत में हिमाचल के कुल्लू में भीषण आग (Kullu Fire) लगने की घटना सामने आई थी. इस भयंकर आग में कई मकान जलकर पूरी तरह राख हो गए थे. इस हादसे में  करोड़ों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. आग की ये घटना कुल्लू के तांदी गांव में हुई. जानकारी के मुताबिक, नए साल के पहले दिन आग की चिंगारी भड़कने की वजह से आग फैल गई.

Featured Video Of The Day
अब 10 Minute में Delivery बंद, सरकार ने हटाई टाइम लिमिट की शर्त | Blinkit | Zepto | Swiggy
Topics mentioned in this article